पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जनपद महोबा में अपराध की रोकथाम एवं अपराधिक घटनाओं को कारित करने वाले वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अवैध मादक पदार्थों के रोकथाम/बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 03.09.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम् व क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली महोबा प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित की गई उ0नि0 गौरव चौबे, चौकी प्रभारी बजरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध मादर पदार्थों की तस्करी रोकथाम के तहत अवैध गांजा के साथ आपराधिक प्रवृत्ति के शातिर वांछित अभियुक्त विकास राजपूत पुत्र बालेन्द्र राजपूत उम्र करीब 21 वर्ष, सम्बन्धित मु0अ0सं0- 438/2024 धारा 115(2)/352/351(2)/288 बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा के वांछित अभियुक्त को करिया पठवा से पीछे कब्रिस्तान/बजरिया की ओर जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया इस दौरान अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 150 ग्राम सूखा गांजा नाजायज बरामद किया गया है, बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर महोबा में मु0अ0सं0- 443/24 धारा 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण एवं अपराधिक इतिहास-
विकास राजपूत पुत्र बालेन्द्र राजपूत उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम कुनाटा थाना महोबकंठ जनपद महोबा।
- मु0अ0सं0 144/22 धारा 147/148/149/307/323/325/34/452/504/506 भा.द.वि. थाना महोबकण्ठ
- मु0अ0सं0188/22 धारा 326 भा.द.वि. थाना महोबकण्ठ
- मु0अ0सं0 146/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महोबकण्ठ
- मु0अ0सं0 134/2024 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भा.द.वि. थाना पनवाड़ी
- मु0अ0सं0 438/24 धारा 115(2)/352/351(2)/288 बीएनएस थाना कोतवाली नगर
बरामदगी- 01 किलो 150 ग्राम सूखा गांजा नाजायज
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 गौरव चौबे चौकी प्रभारी बजरिया, थाना कोतवाली नगर महोबा
- कां0 विनोद कुमार थाना कोतवाली नगर महोबा
- कां0 आमिर खान थाना कोतवाली नगर महोबा
- कां0 संग्राम सिंह थाना कोतवाली नगर महोबा