पुलिस अधीक्षक महोबा, श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जनपद महोबा में अवैध रुप से संचालित जुंआ/सट्टा की प्रभावी रोकथाम एवंगिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 02.09.2024 को श्री सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक व श्री दीपक दुबे, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर महोबा के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई।
- निरीक्षक अपराध श्री बलवान सिंह के नेतृत्व में प्रथम पुलिस टीम ने राजकमल पैलेस के पास सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तों से हारजीत की बाजी लगा जुआ खेल रहे थाना कोतवाली नगर क्षेत्रअन्तर्गत निवासीगण 06 नफऱ अभियुक्तगण क्रमशः 1.अतुल दीक्षित पुत्र स्व0 मुन्ना दीक्षित उम्र करीब 44 वर्ष 2.नितिन श्रीवास पुत्र सुनील कुमार उम्र करीब 21 वर्ष 3.नरेन्द्र प्रजापति पुत्र नाथूराम उम्र करीब 26 वर्ष 4.कृष्ण कुमार मिश्रा पुत्र सुखदेव प्रसाद उम्र करीब 26 वर्ष 5. शीलू प्रजापति पुत्र मुन्नालाल उम्र करीब 21वर्ष 6.दिलीप कुमार पुत्र गनेश उम्र करीब 20 वर्ष समस्त निवासीगण को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से मालफड 23000/-रू. व जामातलाशी 7400 /-रू. व 52 अदद ताश पत्ता बरामद होने पर अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 441/24 धारा 13 जुआ अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
- इसी क्रम में उ0नि0 बुद्धि सागर, चौकी प्रभारी मनियादेव के नेतृत्व में गठित द्वितीय पुलिस टीम ने रामकुण्ड मन्दिर के पीछे गौशाला के पास सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगा जुआ खेल रहे 06 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.चन्द्रशेखर प्रजापति पुत्र छोटेलाल उम्र करीब 32 वर्ष 2. चंद्रप्रकाश गुप्ता पुत्र सीताराम गुप्ता उम्र करीब 22 वर्ष 3. नरेन्द्र गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता उम्र करीब 35 वर्ष निवासी भरूवा थाना सुमेरपुर जिला हमीरपुर 4. अंशु कुमार पुत्र रामकरन चौरसिया उम्र करीब 25 वर्ष 5.रामगनेश साहू पुत्र भगवानदीन उम्र करीब 29 वर्ष निवासी भरूवा थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर, 6. राजूपाल पुत्र मूलचंद उम्र करीब 32 वर्ष निवासी थाना कोतवाली क्षेत्र के कब्जे से मालफड 24000/-रु. व जामातलाशी 6000 /- रू. व 52 अदद ताश पत्ता बरामद होने पर अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 442/24 धारा 13 जुआ अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रथम-
- निरीक्षक अपराध बलवान सिंह थाना कोतवाली नगर महोबा
- उ0नि0यूटी संदीप विमल 3.का0 प्रवीण यादव 4.कां0 मुकेश सिंह
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम द्वितीय-
- उ0नि0 बुद्धिसागर चौकी इन्चार्ज मनियादेव
- उ0नि0यूटी अभिनव सिंह 3.का0 अवनेश 4. कां0 शिवबाबू