खबर है उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर से आपको बताते चले जिला सीतापुर के सीएमओ ऑफिस में भारती किसान यूनियन राष्ट्रीय शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने अपनी कई मांगे रखी
उन्होंने मीडिया से बात करके बताया कि एक अगस्त को डॉक्टर देवेंद्र का बराई जलालपुर में तबादला हुआ था लेकिन वोह जलालपुर अस्पताल की जिम्मेदारी नहीं संभाल पाए
वही 13 अगस्त को डॉक्टर संजीव की तैनाती जलालपुर में की गई वोह भी अपना कार्यभार नहीं संभाल पाए फिर 17 अगस्त को डॉक्टर अनिल कुमार पंकज के तैनाती बराई जलालपुर की गई लेकिन डॉक्टर अनिल कुमार पंकज खैराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटने को नहीं तैयार थे
लेकिन भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने धरना करके सी एमओ से यह मांग रखी की डॉक्टर पंकज का खैराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तबादला किया जाए जिस पर सीमाओं ने आश्वासन दिया कि डॉक्टर अनिल कुमार पंकज का तबादला एलिया ब्लॉक कर दिया गया*