उत्तर प्रदेश के कानपुर में समाजवादी पार्टी के नेता और महराजपुर विधानसभा सीट प्रत्याशी रह चुके मनोज शुक्ला उर्फ बबलू और उसके गुर्गो के खिलाफ सोमवार को मनोहर विहार गंगापुर इलाके की रहने वाली रेनू पाण्डेय अपने परिजनों के साथ पुलिस आयुक्त के यहाँ पेश हुई
और सपा नेता पर मकान कब्जाने के लिए गुर्गों द्वारा पजमकर पथराव करवाया गया जिस दौरान पति सदीप पांडेय की मौत हो गयी जैसे संगीन आरोप लगाते हुए तहरीर दी जिसपर पुलिस आयुक्त कार्यालय से मामले की जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
पीड़िता के जेठ कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि उनके पिता स्व राधे श्याम पाण्डेय ने सपानेता मनोज शुक्ला और गोविन्द शुक्ला से 10 वर्ष पहले कुछ जमीने खरीदी थी। जिसमें तीन मकान का निर्माण करवाकर उनके और भाइयों के परिवार निवास कर रहे है।
वही कुछ जमीन ख़ाली पड़ी थी आरोप है कि सपा नेता और गोविन्द शुक्ला खाली पड़ी जमीनों पर जबरन कब्जा करके निर्माण कराकर बेच रहे है।
बकौल कुलदीप जब उसने दबंगों की शिकायत डीएम से की तो जिसकी जानकारी होने पर 9 अगस्त को दबंग सपा नेता ने 50-60 आदमी भेजकर ईटा, पत्थर, व लोहे की राड चलाने लगे, पथराव का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।
कुलदीप और उसके परिवार ने आरोप लगाया कि पथराव और मारपीट की घटना में भाई संदीप पांडेय की हालत बिगड़ गयी और इलाज को दौरान उसकी मृत्यु हो गयी
आरोप है कि सेन पश्चिम पारा पुलिस ने बगैर पोस्टमार्टम करवाये उसका जबरन उसका दाह संस्कार करा दिया और मुकदमा भी नहीँ दर्ज किया।
जिसके बाद पुलिस आयुक्त कार्यालय में 16 अगस्त को शिकायत की तो वहाँ से एसीपी घाटमपुर को कार्यवाही के निर्देश दिए लेकिन 15 दिन बीतने के बावजूद कोई भी कार्यवाही नही हुई तब सोमवार को फिर पुलिस आयुक्त के यहाँ न्याय की गुहार लगाई है।
ब्यूरो रिपोट – कमर आलम
9454448588
9455858280