मुजफ्फरनगर
विधुत अधिशासी अभियंता अनूप सिंह के मार्गदशन में विजिलेंस इंस्पेक्टर विनय कुमार एसडीओ अतुल कुमार कई जेई पवन कुमार जेई गौरव कुमार सहित कई दूसरे जेई लाइन मेन ने सवेरे मुजफ्फरनगर के ग्राम सुजड़ू के कुंगर पट्टी में विधुत चोरी रोकने हेतु जबरदस्त छापा मारी करते हुए कई स्थानों पर विधुत चोरी होते पकड़ी
विधुत मुख्य अभियंता माननीय पी.के अग्रवाल साहब ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वो विधुत चोरी न करें इतनी वो विधुत चोरी नहीं करेंगे जितना जुर्माना भरना पड़ेगा ईमानदारी से बिजली का बिल जमा करें