»अभि0 के कब्जे से पीडीलाइट कम्पनी के विभन्न नकली उत्पाद बरामद।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित/ वारण्टी अपराधियो के विरुद्द चलाये जा रहे धर पकड अभियान मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण व थाना खालापार पुलिस व पीडीलाइट कम्पनी की संयुक्त टीम के द्वारा पीडीलाइट कम्पनी के नकली उत्पाद रखने एवं बेचने पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से पीडीलाइट कम्पनी के विभन्न नकली उत्पाद हुए बरामद।
घटना का विवरण
अवगत कराना है दिनांक 02.08.2024 को श्री पुनित ढींगरा पुत्र स्व0 वेद प्रकाश पता 1/1 अम्बा बाग थाना सराय रोहिल्ला जिला उत्तरी दिल्ली , हाल सेमिता लीगल , L-244 सेक्टर – 25 नोएडा उत्तरप्रदेश के द्वारा थाना खालापार से पुलिस टीम के साथ मिलकर पीडीलाइट कम्पनी के नकली उत्पाद बेचने व बनाने के सम्बन्ध में थाना खालापार क्षेत्र स्थित एक दुकानदार मैसर्स सागर मार्बल एवं टाईल्स पता सुजडू चुंगी गेट न0 1 मुजफ्फरनगर पर चैकिंग की गयी तो दुकान पर अफजाल पुत्र स्व0 इन्तजार पता खेडा पट्टी ग्राम सुजडू थाना खालापार जनपद मुजफ्फरनगर मौजूद मिले तथा दुकान पर तलाशी ली गयी तो दुकान पर पीडीलाइट कम्पनी के विभन्न उत्पाद नकली बरामद हुए जिसके सम्बन्ध में वादी श्री पुनित ढींगरा उपरोक्त द्वारा थाना खालापार पर लिखित प्रा0 पत्र दिया गया जिसके आधार पर मु0अ0सं0 47/2024 धारा 63/65 कॉपीराईट एक्ट 1957 बनाम अभियुक्त अफजाल पुत्र स्व0 इन्तजार नि0 खेडा पट्टी ग्राम सुजडू थाना खालापार मु0नगर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के कब्जे से मौके पर Araldite की विभिन्न मात्रा कि पैकिंग मे एक किलो 800 ग्राम के कुल 5 (Set) सेट (5+5) Resin and Hardner व 450 ग्राम के कुल 15 सेट (15+15) Resin and Hardner तथा 90 ग्राम कि पैकिंग मे कुल 9 पीस, 36 ग्राम कि पैकिंग मे कुल 10 पीस , 13 ग्राम की पैकिंग मे कुल 19 पीस तथा 180 ग्राम कि पैकिंग के कुल 5 पीस के नकली उत्पाद बरामद हुए । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त गणों का नाम व पता
अफजाल पुत्र स्व0 इन्तजार नि0 खेडा पट्टी ग्राम सुजडू थाना खालापार मु0नगर
गिरफ्तार का दिनांक व समय
02.09.2024 समय 18.00 बजे
गिरफ्तारी का स्थान
सुजडू चुंगी गेट न0 1 मुजफ्फरनगर
मुकदमे का विवरण
मु0अ0सं0 47/2024 धारा 63/65 कॉपीराईट एक्ट 1957
बरामदगी का विवरण
Araldite की विभिन्न मात्रा कि पैकिंग मे एक किलो 800 ग्राम के कुल 5 (Set) सेट (5+5) Resin and Hardner व 450 ग्राम के कुल 15 सेट (15+15) Resin and Hardner तथा 90 ग्राम कि पैकिंग मे कुल 9 पीस, 36 ग्राम कि पैकिंग मे कुल 10 पीस , 13 ग्राम की पैकिंग मे कुल 19 पीस तथा 180 ग्राम कि पैकिंग के कुल 5 पीस के नकली उत्पाद
आपराधिक इतिरास
जानकारी की जा रही है
विवेचक
उ0नि0 श्री राहुल कुमार
गिरफ्तारी करने वाली टीम के नाम
उ0नि0 श्री मोहित कुमार ( चौकी प्रभारी अम्ब विहार )
उ0नि0 श्री लोकेश कुमार गौतम ( चौकी प्रभारी खालापार )
Menu