सिधौली।।सीतापुर।। पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में क्षेत्र के कस्बा बाड़ी में पूर्व की भांति इस बार भी परंपरागत ढंग से चेहल्लुम का पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया
चांद की 24 तारीख दिन शुक्रवार शाम को अजादारो ने चौक पर ताजिया रखा इस दौरान जगह जगह सबीले लगाई गई तथा लंगर का आयोजन किया गया।
रात भर चले इस कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों पर नुमाइश लगाई गई तथा सुंदर एवं आकर्षक झांकियां लगी रही।
अजादारो ने हुसैन कि याद में नोहे ख्वानी की या हुसैन या हुसैन की सदाओ से मातम का एहतिमाम किया चांद की 25 तारीख दिन शनिवार को ताजियों का जुलूस निकाला गया जो बड़ा कुआं स्थित मेला मैदान पर पहुंचा जहां बड़े मेले का आयोजन किया गया।
चांद की 26 तारीख दिन रविवार को ताजिए कोनी घाट स्थित कर्बला में इमाम हुसैन की याद में सलाम पढ़ा गया व ताजिए नम आंखों के साथ सुपुर्द ए खाक किए गए।
इस अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह व दरोगा भूपेंद्र सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
गौर तलब है बाड़ी में चेहल्लुम हिन्दू मुस्लिम एकता भाई चारे का सिलसिला वर्षों से चला आ रहा है जो आज भी एक मिसाल कायम है ।