आज कसबा खैराबाद के समाजसेवी नदीम हसन खान अफरीदी ने खैराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक रमाशंकर यादव को एक ज्ञापन सोपा
जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण मांगे रखी जिसमें कई पुरानी और नई मांगे उन्होंने दोहराई पुरानी मांगों में बच्चों वाली बेबी वारमार मशीन के साथ में डेंगू टाइफाइड मलेरिया की जांच करने वाली इलाइजा मशीन उसके साथ में रिजेंट केमिकल मशीन दोनों अलग-अलग कंपनी के हैं
जीस मे रिजेंट केमिकल इस कंपनी का मंगा कर के यहां पर टीएलसी डीएलसी कंप्लीट ब्लड सेल्स की जांच होना चाहिए साथ में उन्हेंने लैब में ए सी लगवाने की मांग रखी ताकि रिजेंट केमिकल और मशीन की जो गुणवत्ता बनी रहे क्योंकि यह मशीन बिना 20 डिग्री टेंपरेचर के नीचे चल नहीं पाएगी
यदि इस लैब में रिजेंट केमिकल मशीन रखी है तो दोनों खराब होने की पूर्ण संभावना है देखिए क्या कहा नदीम हसन खान अफरीदी ने*