श्री श्याम जी सखा मंडल 20वां श्री श्याम महोत्सव मनाने जा रहा है। रविवार को जरीब चौकी के पास स्थित होटल दि ब्रिज में होने जा रहे इस आयोजन में बाबा श्याम को रिझाने के लिए सुप्रसिद्ध भजन गायकों को बुलाया गया है। जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल सुमिरो श्याम के द्वारा भारतवर्ष में लाइव दिखाया जाएगा।
आज एक बजे बाबा श्याम की अखंड ज्योति जलाई जाएगी। ये जानकारी शनिवार को उसी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में मंडल के पदाधिकारियों ने दी। महामंत्री मनीष शर्मा ने बताया कि कोलकाता और जयपुर से आए कारीगर बाबा का भव्य दरबार तैयार कर रहे हैं। कानपुर, जयपुर और कोलकाता के भजन गायक अपनी सुमधुर आवाज में भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
समारोह में श्याम जी मित्र मण्डल, सांवरिया महिला मण्डल, सालासर बालाजी, महिमा प्रचार मंडल शामिल होंगे। इस मौके पर मंडल के पदाधिकारी प्रशांत अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मोदक बेरीवाल, निखिल रुहिया, सागर अग्रवाल, तरुण गुप्ता, शुभम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।