कानपुर शहर में मौजूद तालाबों पर हुए अवैध कब्जो तथा नगर निगम की जमीनों पर किए जा रहे कब्जो लेकर आज नगर निगम और केडीए के अधिकारियों के बीच बैठक हुई ।
इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि एक समय पर शहर में अनेकों तालाब हुआ करते थे मौजूद समय मे अनेकों तालाब गायब हो गए हैं।
इन सभी तालाबों पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर उनकी बिक्री कर दी गई है और केडीए ने ऐसी जमीनों के भी नक्शे पास कर दिए है । इस तरफ केडीए प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है साथ ही अनेकों स्थानों पर नगर निगम की मौजूदा जमीन भी अतिक्रमणकारियो द्वारा कब्जा कर ली गई है ।
महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि नगर निगम व केडीए प्रशासन आपस में तालमेल बैठा ले तथा कब्जा की गई जमीनों की जानकारी करें साथ ही उन पर अपना कब्जा ले तभी आम जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो पाएगी ।
इसी तरह से सीसामऊ में मौजूद एक प्राचीन मंदिर के मामले पर महापौर ने कहा कि यह काफी पुराना मंदिर था इसमें कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था एक पक्ष का कहना है कि यहां कभी मंदिर ही नहीं रहा जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि यहां पर एक पुराना मंदिर मौजूद है और उसमें अष्टधातु की मूर्तियां भी मौजूद थी परंतु वर्तमान समय में वह मूर्तियां गायब कर दी गई हैं ।
इस मामले में नगर निगम प्रशासन कार्यवाही करेगी और जल्द ही इस मामले की जांच करा कर मंदिर का पुनः निर्माण करवाया जाए ।
ब्यूरो रिपोट – कमर आलम
9454448588
9455858280