संदिग्ध।परिस्थितियों में छत के कुंडे से लटकता मिला विवाहिता का।शव
मोहिनी उर्फ मुस्कान (21) पत्नी नागेंद्र शुक्ला उर्फ पिंकू पुत्र ओमकार निवासी बंडिया थाना इमलिया सुल्तानपुर का फंदे से लटका मिला शव।
थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के फदिलापुर गाँव के श्रवण तिवारी की पुत्री मुस्कान का विवाह करीब 3 वर्ष पूर्व काजीकमालपुर चौकी क्षेत्र के बंडिया गाँव निवासी पिंकू पुत्र ओमकार से हुआ था।
मुस्कान के दो बच्चे छोटे छोटे बच्चे हैं।