फर्रुखाबाद समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आज कायमगंज स्थित दोपहर 3 बजे ग्राम भगौतीपुर पहुंचा।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव, उर्मिला राजपूत, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य, पूर्व कायमगंज विधानसभा प्रत्याशी सर्वेश अंबेडकर, नगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ,प्रदेश महासचिव अनुसूचित प्रकोष्ठ शशिमा दोहरे,कायमगंज विधान सभा अध्यक्ष सोमेंद्र यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी अशोक अंबेडकर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष इजहार खान सपा जिला सचिव अवधेश पांडे आदि लोग प्रमुख रूप से वहां मौजूद रहे।
वहां मौजूद पीड़ित परिवार से जब प्रतिनिधिमंडल ने बात की, तो पूरे परिवार ने एक साथ सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि यह आत्महत्या नहीं है बल्कि हत्या है । परिवार ने कहा पोस्टमार्टम में भी गड़बड़ी की गई है।
उधर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह जघन्य अपराध होने के बावजूद प्रदेश सरकार इसे दबाने का प्रयास कर रही है, डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने कहा पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के बयानों में फर्क है इसलिए वह उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं।
उधर फर्रुखाबाद की सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र कायमगंज से पूर्व प्रत्याशी पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर ने कहा कि यहां पर पुलिस प्रशासन सादी वर्दी में घूम कर पीड़ित परिवार को दबाने का प्रयास कर रहा है। वह लगातार कोशिश की जा रही है कि पीड़ित परिवार अपनी बात मीडिया और विपक्षी पार्टी के नेताओं तक ना कहे सके।
समीउल्लाह खान ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश