रात भर जाग कर देते है पहरा, बीजेपी विधायक भी पहरेदारी में लगे
बहराइच के महसी इलाके के तकरीबन 90 गांवो में आदमखोर भेड़ियों ने अपना आतंक बरपा रखा है।
अब तक आदमखोर भेड़ियों ने नौ लोगों को मौत के घाट उतारा है। जिसमें आठ बच्चे और एक बुजुर्ग महिला शामिल है। आए दिन या हमला करके किसी न किसी को मौत के घाट उतार रहे हैं हालांकि प्रशासन द्वारा इन भेड़ियों को पकड़ने के लिए महसी में तीन डीएफओ, वन विभाग की टीम, पूरा प्रशासनिक अमले समेत भाजपा विधायक अपने लोगो के साथ पहरा दे रहे हैं।
लेकिन इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़े जाने में वन विभाग फेल है जिसकी वजह से वहा के लोग खुद हाथो में डंडा लेकर अपने बच्चो की रखवाली कर रहे है ग्रामीणों का कहना है लगातार भेड़िए गांवो में आते रहते है ग्रामीणों द्वारा हाका लगाकर उन्हें वहा से भगाने प्रयास किया जाता है।
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच. 9415072591