बीते दिनों थाना अजनर क्षेत्रान्तर्गत युवक की गोली मारकर हत्या की दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर वांछित अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार,
कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल, मोटर साइकिल सहित अवैध शस्त्र एवं कारतूस बरामद-
थाना अजनर क्षेत्रअन्तर्गत ग्राम इन्द्रहटा के पास दिनांक 18.08.2024 को अज्ञात मोटरसाइकल सवार अभियुक्तों द्वारा मुकेश पाल पुत्र रघुवीर पाल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम भटगोरा, थाना खरगापुर जिला टीकमगढ़ म0प्र0 की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।
प्राप्त सूचन पर पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा पुलिस उच्चाधिकारियों एवं फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी एवं घटना पर वादिया श्रीमती भारती पाल पत्नी श्री विशाल पाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी भटगोरा थाना खरगापुर जनपद टीकमगढ म.प्र. द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना अजनर में मु.अ.सं. 167/24 धारा 103(1) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा इस दुस्साहसिक घटना का संज्ञान लेते हुए घटना के सफल अनावरण किये जाने व घटना कारित करने वाले सम्बन्धित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम् व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ श्रीमती हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय स्वॉट/सर्विलांश एवं थाना अजनर की संयुक्त पुलिस टीमों का गठन किया गया।
- पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर गठित टीमों द्वारा थाना अजनर क्षेत्र सहित पडोसी राज्य म.प्र. के जनपद टीकमगढ़ में भी मुखबिर तंत्रों को विकसित कर घटना के सम्बन्ध में लगातार सुरागरसी एवं पतारसी की जा रही थी, जिसके क्रम में पुलिस टीमों की सक्रियता के परिणामस्वरुप आज दिनांक 29.08.2024 को मुखबिर खास ने सूचना दी कि विगत 18 अगस्त को थाना अजनर के इन्द्रहटा में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण मोटर साइकिल से स्यावन की ओर आ रहे हैं, इस पर थाना अजनर एवं जनपदीय स्वाट की संयुक्त पुलिस टीमों ने गौंड बाबा मन्दिर ग्राम स्यावन के पास पहुंचे,
इस दौरान एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखी जिसमें 03 लोग सवार थे, उन लोगो ने पुलिस टीम को सामने देखा तो तेजी से मोटरसाइकिल रोंकी जिससे मो0सा0 फिसल गई और वह लोग वहीं गिर पड़े और तेज आवाज में पुलिस टीम को ललकारते हुए जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया, पुलिस टीम ने हवाई फायरिंग कर रुकने व आत्मसमर्पण की चेतावनी दी फिर भी उपरोक्त बदमाशों ने पुलिस टीम पर एक और फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा अपनी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी
जिसमें एक गोली एक अपराधी के लग गई और वह वहीं पर गिर पड़ा। पास जाकर देखा तो गोली उसके पैर में लगी थी जिसकी जामातलाशी लेते हुए उसका नाम पता पूछा गया उसने अपना नाम पुष्पेन्द्र कुमार उर्फ कल्लू पुत्र मलखान अहिवार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी मंगरौलखुर्द थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा बताया जिसकी जामातलाशी से 01 अदद तमंचा 12 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद मिस कारतूस 12 बोर नाजायज बरामद हुए । घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ 02 अभियुक्त क्रमशः राहुल पुत्र नन्दलाल अनुरागी उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बुधौरा थाना कुलपहाड़ जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त अजय उर्फ अज्जू उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मंगरौलखुर्द थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- पुष्पेन्द्र कुमार उर्फ कल्लू पुत्र मलखान अहिवार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी मंगरौलखुर्द थाना कुलपहाड़ महोबा(घायल)
- राहुल पुत्र नन्दलाल अनुरागी उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बुधौरा थाना कुलपहाड़
- अजय उर्फ अज्जू उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मंगरौलखुर्द थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 18.08.2024 को बिजौरी के रास्ते अजनर की ओर आ रहे थे, हमारी गाड़ी के सामने एक व्यक्ति एक महिला को बैठाकर जा रहा था।
इसी दौरान हमारी मोटरसाइकिल से हल्की टक्कर सामने जा रहे व्यक्ति की मोटर साइकिल से हो गई जिससे व्यक्ति ने हम लोग को देखकर कुछ अपशब्द बोला, जैसे ही हम लोग इन्द्रहटा गांव से आगे की ओर बढे महिला के साथ बैठे व्यक्ति ने फिर से कुछ बोला जिससे हम लोग को लगा कि वह गाली दे रहा है।
जिससे हम लोग उसकी मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगा दिए और उससे कहने लगे कि गाली क्यों दे रहे हो इसी तरह से विवाद बढ़ गया तभी हमारे साथी अजय उर्फ अज्जू ने कहा कि साले को गोली मार दो इस पर राहुल उस व्यक्ति से भिड़ गया और पुष्पेन्द्र ने 12 बोर के तमंचे को उसके गले मे सटाकर गोली मार दी, जिससे वह व्यक्ति वहीं ढेर हो गया,
इस पर व्यक्ति के साथ मौजूद महिला जोर-जोर से चिल्लाई, शर्ट में खून के छीटे भी लग गए थे तो हम सभी लोग पकड़े जाने के डर से मौके से भाग गये।
इस घटना के बाद से पुलिस की बढ़ती सक्रियता से हम लोग भयभीत हो गए तथा पकड़े जाने के डर से घटना वाले दिन पहनी हुई शर्ट को छिपाने के लिए निकले हुए थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया ।
- इस प्रकार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अजनर में क्रमशः मु.अ.सं. 176/24 धारा 109/3(5)/352 बी.एन.एस. (पुलिस मुठभेड़) तथा मु.अ.सं. 177/24, मु.अ.सं. 178/24 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 UP95M8683 को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज की कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बरामदगी का विवरण-
- आलाकत्ल 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर
- 01 अदद खोखा एवं 01 अदद मिस कारतूस 12 बोर
- 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
- बैग में घटित घटना वाले दिन की 01 अदद अभियुक्त की फुल बाह की चेकदार शर्ट जिसपर मृतक के खून के छीटे लगे हुए हैं
- 02 अदद एण्ड्राइड मोबाइल
- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज सीटी100 गाडी नं. UP95M8683
- 02 हजार रुपये नगद
गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम का विवरण-
थाना अजनर पुलिस टीम-
- थानाध्यक्ष अजनर श्री प्रवीण कुमार सिंह
- व0उ0नि0 श्री मलखान सिंह
- उ0नि0 श्री हरीशंकर यादव
- उ0नि0 प्रशिक्षु श्री अभिषेक कुमार 5. उ0नि0 प्रशिक्षु श्री योगेश रावत
- कां0 सूर्यांश प्रताप सिंह 7. कां0 ब्रजेश कुमार 8.कां0 भरत सिंह
- कां0 अमित चौरसिया 10. कां0 प्रताप विक्रम सिंह 11.हे0कां0 चालक विनोद कुमार
जनपदीय स्वॉट पुलिस टीम- - प्रभारी स्वॉट टीम महोबा, श्री रवि कुमार सिंह
- उ0नि0 श्री बृजेन्द्र सिंह
- कां0 रंजीत सिंह 4. कां0 निर्भय सिंह 5. कां0 आशीष बघेल