धान और गन्ने की फसल आनी शुरू होते ही जंगल से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का आवागमन तेज होने लगा है। बीते एक सप्ताह में करीब चार से पांच बार हाथी ग्रामीण क्षेत्रों में धान और गन्ने की फसल खाने के लिए आवागमन कर चुके हैं।
बरसाती सीजन काम होते ही हरिद्धार वानप्रभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का और आंधेक दबाव बढ़ाना शुरू हो जाएगा।
इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में धान और गन्ने की फसल तैयार होने लगी है। धान और गन्ने की फसल खाने के लिए अक्सर हाथियों के बड़े-बड़े झुंड ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच जाते हैं।