पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर एएस चेक टीम बांदा, डॉग स्क्वॉयड एवं एलआईयू महोबा व न्यायालय सुरक्षा की संयुक्त टीम द्वारा सुरक्षा सतर्कता के दृष्टिगत न्यायालय परिसर महोबा में सघन चेकिंग की गई ।
न्यायालय परिसर के सभी गेटों पर पुलिस बल तैनात कर हर आने-जाने वाले शख्स की जांच कराई गई।
संदिग्धों की तलाशी लेते हुए उनसे आने का कारण पूछा गया। न्यायालय परिसर में लॉकअप, पार्किंग एवं मैन गेट पर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर उनका वैरीफिकेशन कराया गया। इसके अतिरिक्त स्कैनर से बैग/वस्तुओं व अन्य सामान की चैकिंग करने के बाद ही व्यक्तियों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है । वहीं न्यायालय के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी चेक किया गया चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक/संदिग्ध वस्तु बरामद नही हुई।
इस दौरान प्रभारी न्यायालय सुरक्षा निरीक्षक नन्हेलाल सहित एलआईयू, एएस चेक एवं डाग स्क्वॉयड टीम बांदा के सम्बन्धित अधि. एवं कर्म. मौजूद रहे।