अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री संत प्रसाद उपाध्याय एवं थानाध्यक्ष फुगाना श्री सत्यनारायण दहिया के नेतृत्व में आज दिनांक 27.08.2024 को थाना फुगाना पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को फुगाना पुल से आगे आम के बाग से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही से हत्या के समय पहना हुआ खून से सना लोवर बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फुगाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 24.08.2024 को थाना फुगाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम करौदा महाजन के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडा हुआ है। सूचना पर फुगाना पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्य एकत्रित किये गये।
मृतक की पहचान विकास पुत्र जगपाल निवासी ग्राम खरड़ थाना फुगाना के रूप में हुई। थाना फुगाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के सफल व शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 27.08.2024 को हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
- अंकित पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम खरड़ थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त अंकित उपरोक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह और मृतक विकास दोस्त थे, एक ही गुड बनाने की भट्टी पर काम करते थे तथा एक ही साईकिल से आते जाते थे। विकास का प्रेम प्रसंग मेरी बहन से हो गया था जिसकी जानकारी मुझे हुई तो मुझे गुस्सा आया तथा उससे बदला लेने का सोचने लगा।
दिनांक 20.08.2024 की शाम 08.00 बजे हम दोनों साईकिल से शराब के ठेके पर पहुँचे कर शराब खरीदी और खेत में जाकर शराब पीने लगे।
इसी दौरान मैं थोडी दूर चला गया, वापस आकर देखा तो विकास फोन पर मेरी बहन से बात कर रहा था, मुझे शक होने पर विकास ने फोन काट दिया जिससे मुझे यकीन हो गया कि विकास का प्रेम प्रसंग मेरी बहन से है। इस बात से मुझे बहुत गुस्सा आया तथा शराब पीने के उपरान्त जब हम वापस जाने लगे उसी समय रोष में मैने विकास के सर में ईंट से कई वार किये जिससे उसकी मृत्यु हो गयी तथा शव को ईंख के खेत में डाल कर वहां से अपने घर चला गया जहां जाकर मैने अपने कपडे बदले तथा किसी को शक न हो इसके लिए वापस भट्टी पर जाकर सो गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- थानाध्यक्ष श्री सत्यनारायण दहिया थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री तेजवीर सिंह थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
- का0 1635 अरविन्द थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।
- का0 1645 विकास कुमार थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर।