आजीवन निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में समर्पित रहे, दादाजी श्री बाबूलाल तिवारी जी की 108 वी जयंती पर आज रामलीला मैदान स्थित “रामालय”सभागार में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन मुकुंद फाउंडेशन, महोबा द्वारा किया गया ।
जिस आत्मीयता एवं ईमानदारी के साथ उन्होंने दीन-दुखियों की सेवा की वो मानवता के लिए एक अनूठी मिसाल है।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में जनमानस उपस्थित रहा पुष्पांजलि कर शुभारंभ किया गया !दादा की 28 अगस्त 1916 को जन्म जन्म श्री मुकुंद लाल तिवारी के आंगन में हुआ दादा ने देहरादून से सीनियर कैंब्रिज की शिक्षा प्राप्त की तत्पश्चात 1939 में प्रांतीय अनाथालय के शिलान्यास में गांधी जी के का सानिध्य प्राप्त हुआ 1947 से 1957 तक नगर पालिका महोबा के सदस्य एवं उपाध्यक्ष रहे सन 1957 से 77 तक महोबा नगर पालिका के अध्यक्ष रहे 1963 से 2019 तक रामलीला समिति के अध्यक्ष रहे 1965 से 2016 तक डीएवी इंटर कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष रहे 1980 से 1991 तक महोबा से विधायक रहे श्री राम जानकी मंदिर महोबा श्री बिहारी जू मंदिर महोबा एवं ठाकुर भक्त वत्सल ट्रस्ट श्री प्रयाग नारायण सेवालाल कानपुर के आजीवन ट्रस्टी रहे ! संगीताचार्य श्री अबोध सोनी जी के निर्देशन में वीणापाणि संगीत महाविद्यालय एवं नवरस म्युजिकल ग्रुप के कलाकारों के द्वारा श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी भजन प्रस्तुत कर के किया वीणापाणी संगीत महाविद्यालय से कीर्तिका अनुरागी,हन्यभार्गव,निराली सोनी,सुरभि सोनी,जया पाठक, प्रियंका प्रजापति,नेहा,सोनिका, तान्या गुप्ता,राधारमण, अनुराग,राहुल,सुमेन्द्र,लेखनी सोनी आदि कलाकारों ने प्रस्तुति दी,जगभान सिंह सेंगर ,निकेतन स्कूल के संगीताचार्य ने दादा जी को समर्पित गीतों की प्रस्तुति दी, डीएवी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता धनीराम वर्मा ने कविता गाकर दादा को पुष्पांजलि अर्पित की, कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री पुष्पेंद्र सिंह चंदेल,पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह नाना,काँग्रेस जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी,दिवारी लोक नृत्य के कलाकार रमेश पाल, उपभोक्ता भंडार से मुकेश गुप्ता,जिला अधिवक्ता समिति से इंद्रपाल सिंह,शिव पाल सिंह,प्रभात सुल्लेरे,भारतविशाल शुक्ला,व्यापार मंडल से भगीरथ नगायच ,श्री कुंभकर्ण यादव जी,एडवोकेट सुभाष सैनी सहित नगर के भारी संख्या में रामालय पहुँच कर दादा को पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम में पधारे समस्त जनमानस को रामदत्त तिवारी अजेय जी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अंचल सोनी द्वारा किया गया।
Menu