कानपुर में सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को कानपुर को 520 करोड़ रुपये की विकास कार्यों की सौगात देंगे।
लालइमली चौराहा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीसामऊ विधानसभा सीट के मतदाताओं में जोश भी भरेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री के आने से पहले कार्यक्रम स्थल सहित सुरक्षा व्यवस्था सहित और भी तैयारिया जोरों शोरों पर है जनसभा स्थल और मेट्रो रूट के साथ ही जीआईसी मैदान को भी चमकाने की कवायद तेज हो गई है। जीआईसी मैदान में टाइल्स लगाए जा रहे हैं।
साथ ही वॉटरप्रूफ जर्मन हैंगर वाला टेंट लगाया जा रहा है। सड़क पर फैली मेट्रो की सामग्री को समेट कर पार्किंग को बनाया जा रहा है। जिससे आवागमन में दिक्कत न हो इसके साथ ही लगातार पुलिस प्रशासनिक अधिकारी निरिक्षण कर रहे हैं
29 अगस्त को मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में सुबह 11 बजे उतरेगा। वहां से 12:30 बजे तक लौटेंगे। वहीं से वह वापस रवाना होंगे। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि सीएम रोड, बरातशाला, कम्युनिटी हॉल, वॉटर सप्लाई की लाइन और भैरोघाट का सौंदर्याकरण आदि योजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण व शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे।
जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री के हाथो स्वामी विवेकानंद स्मार्ट फोन टैबलेट वितरण योजना के अंतर्गत आठ हजार युवाओं को टैबलेट दिए जाएंगे। जीआईसी मैदान में रोजगार और लोन मेला भी लगेगा।
रोजगार देने करीब 50 कंपनियां आएंगी।लोन मेले में भी 20 से अधिक बैंकों से अफसरों को बुलाया गया है। यह ओडीओपी, स्टार्टअप, पीएम स्वनिधि, एनआरएलएम, किसान क्रेडिट कार्ड योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को लोन देंगे। मंच पर भी सीएम 20 लाभार्थियों को अन्य योजनाओं का लाभ दे सकते हैं।