दिनांक 25.08.2024 को जनपद महोबा ( मानिकपुर रेलवे लाइन के बेलाताल रेलवे स्टेशन के पास ) क्षेत्रअन्तर्गत एक सवारी गाड़ी (ट्रेन) का इंजन फेल होने की सूचना समय करीब 10.54 बजे जनपद महोबा पुलिस प्रशासन को प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि ट्रेन में करीब 02 हजार से ज्यादा पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी सवार हैं जिनकी परीक्षा जनपद महोबा एवं जनपद बांदा में दिनांक 25.08.2024 की द्वितीय पाली में होना सुनिश्चित है। ट्रेन में सवार परीक्षार्थी हतास एवं परेशान थे एवं उनके मन में परीक्षा छूट जाने का भी ख्याल आ रहा था।
पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा उक्त ट्रेन के इंजन फेल होने की सूचना का तत्काल संज्ञान लिया गया एवं सम्बन्धित से वार्ता कर परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रतिभाग कराये जाने हेतु उनको उनके परीक्षा केन्द्र/सम्बन्धित जनपद पहुंचाये जाने हेतु तत्काल साधन उपलब्ध कराये के निर्देश दिये गए। इस पर तत्काल जनपद महोबा पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभ्यर्थियों को उनके गंतव्य/परीक्षा केन्द्रों (महोबा/बांदा) के लिये रोडवेज एवं प्राइवेज बसों की उपलब्धता समय करीब 11.30 बजे सुनिश्चित कर दी गई इस दौरान अभ्यर्थियों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम (पीए सिस्टम) के माध्यम से अनाउंस कर उनको बसों में बैठाकर सकुशल जनपद महोबा एवं जनपद बांदा के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम की इस तत्परता से सभी परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली व जनपद महोबा पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य का हृदय तल से आभार व्यक्त किया है ।
साथ ही वैकल्पिक इंजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए उक्त ट्रेन को भी सकुशल रवाना किया जा चुका है।
Menu