पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर जनपद महोबा में आगामी त्यौहारों एवं कजली मेला महोत्सव के दृष्टिगत आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.08.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ श्रीमती हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना महोबकंठ श्री राधेश्याम वर्मा द्वारा गठित की गई उ0नि0 राजेश कुमार मय हमराह कां0 अरुण यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मा0 अपर जिला एवं सत्र न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी एसटी कोर्ट महोबा द्वारा निर्गत गिरफ्तारी वारंट के क्रम में वारण्टी अभियुक्त रन्नो मिश्रा उर्फ धीरेन्द्र कुमार पुत्र मुन्ना मिश्रा उर्फ कृष्ण बिहारी उम्र करीब 33 वर्ष नि0 ग्राम छितरवारा थाना महोबकंठ जनपद महोबा सम्बन्धित परिवाद सं0 65/18 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)5,ध,3(2)5क एससी एसटी एक्ट थाना महोबकंठ को ग्राम छितरवारा से गिरफ्तार किया गया तथा वारंटी उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली टीमः- 1. उ0नि0 राजेश कुमार 2.कां0 अरुण यादव
गिरफ्तार अभियुक्त – रन्नो मिश्रा उर्फ धीरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 मुन्ना मिश्रा उर्फ कृष्ण बिहारी उम्र करीब 33 वर्ष नि0 ग्राम छितरवारा थाना महोबकंठ जनपद महोबा