दहेज में मिली फॉर्च्यूनर कार बेचने पर विवाद में विवाहिता की गोली मारकर हत्या
गौतमबुद्धनगर। दनकौर थाना क्षेत्र के मुरर्शदपुर-जगनपुर गांव के पास दहेज में मिली फॉर्च्यूनर कार बेचने पर हुए विवाद में विवाहिता की पति व उसके परिवार के सदस्यों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पिछले करीब 4 दिन से इसी बात पर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था,
डीसीपी ने बताया कि दिल्ली सराय काले खां निवासी हरवीर सिंह ने अपनी बेटी निधि का विवाह 2020 में जगनपुर गांव निवासी दीपक भड़ाना के साथ किया था। विवाह में हरवीर ने हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया था। हरवीर का आरोप है कि इसके बाद भी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग दहेज से खुश नहीं थे। दो साल से बेटी को आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।