यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 48 लाख 17 हजार के करीब अभ्यर्थी भाग लेंगे. इस परीक्षा के लिए 33200 Invigilator नियुक्त किए गए हैं. अभ्यर्थियों की सुविधा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इस बार विशेष प्रबंध किए गए हैं.
राज्य सरकार की ओर से एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए फ्री बस सेवा की सुविधा दी गई है यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment Exam) शुक्रवार से शुरू हो रही है. यह परीक्षा 23 अगस्त के अलावा 24 अगस्त, 25, 30 और 31 अगस्त 2204 को आयोजित की जाएगी.
इस परीक्षा को सही तरह से कराने को लेकर योगी सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है. कुल 60244 कांस्टेबलों के चयन के लिए परीक्षा राज्य के 67 जिलों के 1176 केंद्रों पर दो पाली में होगी.यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 48 लाख 17 हजार के करीब परीक्षार्थी भाग लेंगे.
इस परीक्षा के लिए 33200 Invigilator नियुक्त किए गए हैं. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इस बार विशेष प्रबंध किए गए हैं राज्य सरकार की ओर से फ्री बस सेवा का प्रबंध किया गया है. हर परीक्षा कक्ष में एक वॉल क्लॉक का प्रबंध किया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत.बोर्ड (UPPBPB) की नियमावली के अनुसार घर से कोई भी इक्विपमेंट लाना मना है
वही कानपुर में भी पुलिस भर्ती परीक्षा को होने को लेकर स्कूलो में कानपुर पुलिस कनिश्नर के साथ कई अला अधिकारियो ने भ्रमड़ किया और वह के टीचरों को निर्देश दिया की परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो गड़बड़ी पाई जाएगी तो सख्त कारवाही होगी वही स्कूलो के बहार पुलिस की तैयारियां देखने को मिली |
ब्यूरो रिपोट – कमर आलम
9454448588
9455858280