गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 55.800 किग्रा0 गांजा (अनुमानित कीमत 8,37,000/-) 01 स्विफ्ट कार व 12560/- रूपये नगद बरामद।
अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनाराण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल व थानाध्यक्ष कोतवाली नगर श्री अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23.08.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस चैकिंग 03 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण को चरथावल-न्याजूपुरा रोड पर गुडलक बैंकट हॉल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 55.800 किग्रा0 गांजा (अनुमानित कीमत 8,37,000/-) 01 स्विफ्ट डिजायर कार व 12560/- रूपये नगद बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 22/23.08.2024 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस चरथावल-न्याजूपुरा रोड पर स्थित गुडलक बैंकट हॉल के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान 01 कार चरथावल की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे चैकिंग हेतु टार्च की रोशनी से रूकने का इशारा किया गया परन्तु कार सवार कार को तेजी से मोडकर भागने का प्रयास करने लगे। रास्ता संकरा होने के कारण कार सवार कार को मोड नही सके और कार से निकलकर भागने लगे। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कार से उतरकर भागने वाले 03 अभियुक्तगण को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से कार की डिग्गी में तीन प्लास्टिक के बोरों मे भरकर रखा गया 55.800 किग्रा0 गांजा (अनुमानित कीमत 8,37,000/-) 01 स्विफ्ट कार व 12560/- रूपये नगद बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 349/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
- सचिन उर्फ बिट्टु पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पावटी थाना जानी, मेरठ।
- राहुल पुत्र योगेन्द्र निवासी ग्राम लच्छेड़ा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- गजेन्द्र पुत्र हरपाल निवासी ग्राम लच्छेड़ा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार अभियुक्त सचिन उर्फ बिट्टु उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0- 852/2017 धारा 8बी/18 एनडीपीएस एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 920/2017 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 210/2020 धारा 188,269,270 भादवि थाना ट्रान्सपोर्टनगर, मेरठ।
- मु0अ0सं0- 43/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना परतापुर, मेरठ।
- मु0अ0सं0- 349/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर, मेरठ।
गिरफ्तार अभियुक्त राहुल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0- 641/2019 धारा 18/20 धारा एनडीपीएस एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 136/2019 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0- 317/2022 धारा 06/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना रोहिनिका सिटी, मेरठ।
- मु0अ0सं0- 394/2022 धारा 08/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना रोहिनिका सिटी, मेरठ।
- मु0अ0सं0- 395/2022 धारा 08/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना रोहिनिका सिटी, मेरठ।
- मु0अ0सं0- 43/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना परतापुर, मेरठ।
- मु0अ0सं0- 349/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
बरामदगी-
55.800 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत 8,37,000/- रूपये)
01 स्विफ्ट डिजायर कार (डीएल5 सीआर 4294)
12560/- रूपये नगद
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
- उ0नि0 श्री मानवेन्द्र भाटी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 206 प्रवीन कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 174 अमित तेवतिया थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 2660 रोहित तेवतिया थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- का0 572 सन्दीप कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- का0 909 प्रवीन भाटी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- का0 2445 रवि कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वे लोग बिहार निवासी 01 व्यक्ति से जिसका नाम पता वे नही जानते हैं से गांजा खरीदते हैं तथा उसे विभिन्न स्थानों पर ऊँचे दामों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं।