बड़ी खबर जनपद सीतापुर से आ रही है
सीतापुर जिला अस्पताल की सुविधाएं बदहाल
परिजनों को नहीं उपलब्ध हो पा रहे स्ट्रेचर परिजन मरीज को हाथों पर ले जाने को विवश
वहीं सीतापुर अस्पताल चौकी इंचार्ज रहते है नदारद होमगार्डों के सहारे चलती है पुलिस चौकी
जिला अस्पताल गेट सीतापुर पर जाम के चलते घंटो गेट पर फसी रहती है एंबुलेंस इमर्जेंसी मरीज जाम के चलते समय पर नहीं पहुंचते पाते है इमर्जेंसी रूम तक मरीज
पूरा मामला सीतापुर जिला अस्पताल का बताया जा रहा है