जालौन के कस्बा कोंच नगर में कजरी मेला महोत्सव के दौरान प्राचीन धनुतालब पर दंगल का आयोजन किया गया
जिसमे प्रदेश व तमाम क्षेत्रों के महिला पुरुष पहलवान कुश्ती लड़ने आये जिन्हें देखने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ा
पहलवानो ने जबरदस्त कुश्ती के दाव दिखाकर माहौल को गर्म बनाये रखा इस विराट दंगल कुश्ती का आयोजन पालिका सभासद दंगल सिंह यादव के नेतृत्व में धनुताल के मेल ग्राउंड में किया गया
नगर में कजरी मेले के अवसर पर बुंदेलखंड स्तरीय विराट दंगल का आयोजन में लोगो की भीड़ उमड़ी इस मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी व कोंच पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने फीता काट कर किया
दंगल में पहलवान रहे मौजूद पागल बाबा हनुमान गढ़ी अयोध्या,शेरा पहलवान चंडीगढ़ पंजाब, जावेद गली जम्मू कश्मीर,मौसमी पहलवान झुमरी तलैय्या,शिवम बुन्देलखण्ड केसरी झांसी, आकाश यादव झांसी, बी एम डब्लू भोपल,महिला पहलवान ज्योति कन्नौज,नम्रता गोरखपुर जिन्होंने अपने अपने दाव से लोगो को रोमांचित किया इस मौके पर सैकड़ो दर्शक मौजूद रहे।