योगेन्द्र धाम स्टेशन के पास हुआ हादसा
बहराइच के थाना क्षेत्र पयागपुर के खुटेहना चौकी अंतर्गत बहराइच गोंडा रेल प्रखंड पर मंगलवार को बहराइच से गोंडा जा रही डेमो ट्रेन के आगे एक युवक अचानक कूद गया । ट्रेन ड्राइवर जब तक गाड़ी को रोकते युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
सूचना पर रेलवे पुलिस व पयागपुर मौके पर पहुंची है। युवक कहा का हैं। इसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं ।
दोपहर 3 बजकर दस मिनट पर बहराइच स्टेशन से गोंडा के लिए डेमो ट्रेन रवाना हुई।
ट्रेन जब करीब चार बजे पयागपुर इलाके में स्थित योगेन्द्र धाम के पास पहुंची तभी अचानक एक व्यक्ति ट्रेन के आगे कूद गया , जिससे उसकी कटकर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन ड्राइवर ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस व स्थानीय थाने को दी ।
हादसे के बाद ट्रेन वही पर काफी देर तक रुकी रही । सूचना पर पयागपुर पुलिस व जी आर पी के लोग मौके पर पहुंचे हैं।
पयागपुर थाना प्रभारी ने बताया कि योगेन्द्र धाम स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है।
मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है। मृतक कौन है कहा का रहने वाला है इसकी जांच की जा रही है।
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच 9415072591