प्रसिद्ध श्री राम कुटिया से चोरो ने बीते कल मगंलवार के दिन दहाड़े लगभग 1:30 बजे मंदिर का पिछला दरवाजा तोड़ कर वहां रखी अलमारी से लगभग 15 हजार की नकदी व हनुमान जी के गहने लगभग 70 से 80 हज़ार रुपए के चोर ने चोरी कर लिए। मंदिर में चोरी का पता जब चला जब पुजारी दोपहर बाद मंदिर आया।
मुख्य पुजारी अमरनाथ शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन की भांति मंदिर को दोपहर 1 बजे बंद किया जाता है और 3 बजे पुनः खोला जाता है।
मगंलवार की दोपहर पुजारी ने मन्दिर में आकर देखा तो चोर ने हनुमान मंदिर का लोहे का पिछला दरवाजा तोड़ दिया और हनुमान जी के चांदी के गहने व कमरे की अलमारी का ताला तोड़ कर वहां रखी लगभग एक लाख पर हाथ साफ कर दिया।
पुजारी ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज़ करने की गुहार लगाई है।पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।