नहदौरा गांव के ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर,
गांव के अंदर जाने वाली मुख्य सड़क कीचड़ से लबालब, ग्रामीणों को निकलने में करना पड़ता मुसीबतों का सामना,
ग्रामीणों ने प्रधान पूजा राजेश यादव और स्त्रुघन राजपूत सचिव पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप,
ग्रामीणों का आरोप है प्रधान सचिव मिल कर रहे बड़ा घोटाला
ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाए दबंगई के आरोप,और सचिव लगातार 7 वर्षो से गोहांड ब्लॉक में जमा बैठा,
गांव के अंदर जाने वाली मुख्य सड़क से स्कूल जाने वाले बच्चों, महिलाओं और किसानों को करना पड़ता दिक्कतों का सामना
गांव में जगह जगह लगा गंदगी का अंबार
पूरा मामला गोहांड ब्लॉक के नहदौरा ग्राम पंचायत का।