महोबा में रक्षाबंधन पर जेठ के साथ बाइक से मायके जा रही नवविवाहिता को हथियार से लैस तीन बदमाशों ने रास्ते में रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। विरोध करने पर जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार तीनों सशस्त्र बदमाश मौके से फरार हो गए।इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ एसपी, एएसपी घटना स्थल पहुंचे।
पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया साथ ही पीड़ित महिला से बातकर आरोपी लुटेरों को जल्द ही गिरफ़्तार करने का भरोसा दिया है ।
महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र के इंद्रहाटा गांव के पास उस समय सनसनी फैल गईं जब नवविवाहिता भारती पाल अपने भाइयों को राखी बांधने जेठ के साथ अपने गांव मवईया जा रही थी।
बाईक चला रहे भारती के जेठ मुकेश को रास्ते में अवैध असलाहधारी तीन बदमाशो ने रोक कर लूटपाट शुरु कर दी। घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने मुकेश पाल को गोली मार दी। गोली लगते ही मुकेश जमीन में गिर गया और उसकी मौक़े पर मौत हो गई। बदमाश, भारती से दो सोने के हार और रुपए छीनकर मौके से फरार हो गए।
चार माह पहले भारती का विवाह ग्राम देवराहा जिला टीकमगढ़ मध्यप्रदेश निवासी विशाल से हुआ था। वह रक्षाबंधन पर अपने भाईयों को राखी बांधने अपने जेठ मुकेश के साथ बाइक से जा रही थी। इसी दौरान यह लूट की वारदात हो गई और जेठ ही बदमाशों ने हत्या कर दी।
देर शाम लूट और हत्या की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। त्योहार में महिलाए अपने भाइयों को राखी बांधने मायके जाती है ऐसे में लूटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए युवक की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, एएसपी सत्यम स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भारती से बात कर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है। वहीं एसपी के निर्देश मिलते ही सर्विलांस सहित पुलिस टीमें लूटेरों की तलाश में जूट गई है।