लखनऊ के एसजी पीजीआई के फैकल्टी और सीनियर डॉक्टरों ने कोलकाता रेप मर्डर केस के विरोध में जोरदार प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।
चिकित्सकों ने अस्पताल की इमरजेंसी सेवा छोड़कर समस्त ओपीडी को बंद कर दिया ।
जिसके चलते ओपीडी मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा जबकि काउंटर सुचारू रूप से चालू रहे ।
बता दे कि बीते 8 अगस्त को कोलकाता में ट्रेनिं महिला डॉक्टर के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी जिसके विरोध में प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी जगह-जगह सरकारी डॉक्टर के द्वारा और प्राइवेट डॉक्टर के द्वारा लगातार प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
जिसको लेकर लखनऊ के एसजीपीजीआई हॉस्पिटल में सीनियर डॉक्टर ने अपना प्रदर्शन कर विरोध जताया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।