डॉ, एम, क्यू, मलिक ब्यूरो चीफ
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ में ऑल इंडिया मीडिया क्लब की जॉइन सेक्रेटरी व शैल गर्ल्स हॉस्टल अलीगंज लखनऊ संचालिका आरती मिश्रा ने अपनी टीम के साथ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया ध्वजारोहण के बाद वृक्ष रोपण का कार्य भी हुआ।
जॉइन सेक्रेटरी आरती मिश्रा ने तमाम पत्रकार साथियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई दी और देश को हरा-भरा रखने के लिए बालिकाओं को पेड़ लगाने के लिए प्रेरणा दी और साथ में पेड़ लगवाए ताकि हर भारतीय नागरिक में एक पेड़ लगाने की परंपरा जागे और हर वर्ष हर नागरिक कम से कम एक पौधा अपने हाथों से जरूर लगाए। जिस से हम और हमारा राष्ट्र स्वास्थ्य और मजबूत होगा। बाद में मिठाई और फलों का वितरण किया गया।