छोटे-छोटे बच्चों को नशे के विभिन्न रूपों में सेवन करते देखकर हर भारतीय की आंखें नम हो जाती हैं कि क्या इन्हीं किशोर युवाओं के दम पर भारत विकसित राष्ट्र बनेगा,क्या यह वही भारत है जिसमें वंदे मातरम का उद्घोष कर जीवन को स्वतंत्रता आंदोलन में लाखों युवाओं ने आजादी की खुली हवा में सांस लेने के लिए हंसते-हंसते प्राणों को अर्पित कर दिया उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वावधान में हिंदू जागरण मंच के सहयोग से नशा मुक्ति युवा भारत की थीम पर एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख, सोसाइटी योग ज्योति के राष्ट्रीय निदेशक योग गुरू ज्योति बाबा ने जन चेतना जन जागरूकता हेतु नशा छोड़ो एक करोड रुपए जीतो इनामी प्रतियोगिता के पोस्टर जारी करते हुए कानपुर जनरलिस्ट क्लब अशोक नगर में कहीं, ज्योति बाबा ने कहा कि बच्चों / किशोरों को मीठी सुपारी पान मसाला तंबाकू में ₹5 से ₹100 लकी कूपन से निकलने का लालच देकर बच्चों को नशे का लती बनाया जा रहा है बच्चे इनामी प्रतियोगिता में जल्दी आकर्षित होते हैं इसीलिए नशा मुक्ति अभियान को धार देने के लिए नशा छोड़ो एक करोड़ रूपया जीतो इनामी प्रतियोगिता लॉन्च की जा रही है इसके पोस्टर हर स्कूल के नोटिस बोर्ड में चश्पा किए जाएंगे तथा स्कूलों में प्रेयर के बाद बच्चों को ज्योति बाबा का नशा मुक्ति संदेश भी दिया जाएगा,जागरूकता का यह अभियान दो माह तक निरंतर विभिन्न स्कूलों/सामाजिक संगठनों के सहयोग से चलाया जाएगा।
हिंदू जागरण मंच के पीयूष मिश्रा ने कहा कि नशा मुक्ति के क्षेत्र में ज्योति बाबा द्वारा किए जा रहे इनोवेशन,अभियान को एक नई तीव्रता प्रदान करते हैं क्योंकि नशा मुक्ति अभियान को हर युवा का अभियान हमें बनाना है तभी हम योगी जी के ड्रग्स फ्री उत्तर प्रदेश संकल्प को साकार कर पाएंगे ,
यह दुखद है कि बच्चों में भी सूखा नशा बहुत तेजी से प्रचलित हो रहा है ,पीयूष मिश्रा ने जोर देकर कहा कि नशे के रोग में बचपन तो कैसे बनेगा शांति और प्रेम का उपवन।
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विकास कुमार गौंड एडवोकेट ने कहा कि हर घर तिरंगा की तरह हर घर नशा मुक्ति तिरंगा लहराये तभी भारत खुशहाली पाए।
ज्योति बाबा ने जोर देकर कहा कि 18 वर्ष के नीचे के बच्चों को कैसे और किस तरह नशा बेचा जा रहा है जबकि कानून इसकी इजाजत नहीं देता है भारत सरकार ने एक लां बनाया था जिसको कोटपा ला 2003 कहते हैं
जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है स्कूल कॉलेज के 100 मीटर के दायरे में कोई भी तंबाकू या अन्य नशे की दुकान नहीं रहेगी तंबाकू बेचने वालों की दुकानों पर कैंसर का बोर्ड लगाया जाएगा
18 वर्ष के नीचे के किसी भी युवा किशोर को तंबाकू या अन्य उत्पाद नहीं बेचे जाएंगे और भी अन्य नियम इस लां में हैं लेकिन इनका पालन दूर-दूर तक होता दिखाई नहीं पड़ता है इसीलिए संस्था का विशेष प्रयास होगा कि प्रशासन के सहयोग से प्रथम चरण में कोटपा ला 2003 का पालन सुनिश्चित किया जाए ।
प्रेस वार्ता में अन्य भाग लेने वाले प्रमुख रूप से गोपाल द्विवेदी हेमराज पहलवान आनंद त्रिवेदी पूर्व पार्षद सौरभ मिश्रा अजीत खोटे सुभाष शुक्ला मौजूद रहे
ब्यूरो रिपोर्ट -कमर आलम
9454448588
9455858280