कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम अंडा व सतोह के मध्य मुख्य मार्ग निर्माण के दौरान एक पुराना पुल तोड़कर नए पुल का निर्माण हो रहा है
जिसके पानी निकासी हेतु ठेकेदार ने पतले पाइप डालकर रास्ता बना दिया है लेकिन वर्षा के कारण उक्त पाइपों से तेज गति से पानी निकल रहा है जिसमें जानवर वह कर फस जाते हैं
घटना दिनांक 12 अगस्त 2024 की है जब ग्राम सतोह निवासी हनुमंत सिंह पुत्र जगदीश सिंह की भैंस पड़िया व पड़ा उक्त पाइप में बहाव के कारण फस गए जिसमें भैंस की तो मृत्यु हो गयी
लेकिन ग्रामीणों के प्रयास से पड़िया व।पड़ा को बचा लिया गया है जबकि ठेकेदार को बड़े पाइप डालना चाहिए अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है
उक्त के सम्बंध में हनुमंत सिंह ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र सौंपते हुए ठेकेदार के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए क्षति पूर्ति दिलाये जाने की मांग की है।