बहराइच में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अभिषेक यादव जनपद पहुंचे जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अब्दुल जीशान द्वारा अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया उन्होंने समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उनमें जोश भरने का कार्य किया। समाजवादी पार्टी PDA के नारे के जरिए पिछला, दलित, अल्पसंख्यको को साधने में जुटी है।
उन्होंने कहा कि हम आज छात्र नौजवानों व पेपर लीक के मुद्दे को लेकर लड़ाई लड़ रहे है। जिसको लेकर हम छात्र नौजवानों के बीच जा रहे है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दे को लेकर हम डिग्री कॉलेज में भी पहुंच रहे हैं और छात्र नौजवानों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम हर्षयादव, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अब्दुल जीशान, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव, मोहम्मद फैज, सत्यम बाजपेई, रामजी यादव, गौरव यादव, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।