परमपुरवा कानपुर निवासी राजू रहमानी में आज अपने अधिवक्ता के साथ मिल कर एक प्रेस वार्ता कर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी साझा करी ।
पत्रकार वार्ता करते हुए पीड़ित ने बताया कि एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक कमलेश पाठक ने उनसे नौकरी पर लगाने के नाम पर ऑनलाइन 96600 रुपये और 35000 रुपये नगद ले रक्खे है । यह कंपनी लोगों को अलग अलग बैंकों से लोन दिलाने का काम करती है । हालांकि कंपनी की तरफ से उन्हें नियुक्ति पत्र भी दिया गया जिसमें उनकी सैलरी 25 हज़ार रुपए प्रतिमाह बताई गई लेकिन 2 माह से उन्हें कोई रुपया नही मिला।
और अब अपना रुपया वापस मांगने पर कमलेश पाठक उन पर कंपनी की एम्प्लॉयी रंगोली सविता के साथ मिल कर उन पर चरित्रहीनता का आरोप लगा रहा है,
कमलेश का एक अन्य साथी विकास सोनी भी कंपनी में उनके खिलाफ अनर्गल बातों का प्रचार करता है जिसके कारण वह मानसिक अवसाद में है ।
पीड़ित राजू ने अपने अधिवक्ता के जरिये कंपनी के मालिक कमलेश पाठक , रंगोली सविता, और विकास सोनी के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर करवा दिया है और अब वह अपनी दी हुई रकम के साथ अपनी दो माह की तनख्वाह दिलाने की मांग कर रहे है ।
साथ ही समाज मे उनकी छवि बिगड़ने के उद्देश्य से और उनको मानसिक , आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने पर कठोर दंड दिलाने की गुजारिश भी करते है ।
ब्यूरो रिपोर्ट -कमर आलम
9454448588
9455858280