फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है जो एक विशेष प्रकार के मच्छर “क्यूलेक्स” के काटने से एक दूसरे में फैलती है, बीमारी के लक्षणों में हाथ, पैर, महिलाओं के स्तन में सूजन, हाईड्रोसिल, पेशाब में सफेद रंग का पानी आना और सूखी खांसी शामिल हैं। एक बार लक्षण प्रकट होने के बाद इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है लेकिन साल में एक बार लगातार तीन साल तक फाइलेरिया रोधी दवा सेवन करने से फाइलेरिया से बचा जा सकता है।
सरकार के स्वास्थ्य आमजनमानस के उद्देश्य से कानपुर में 10 अगस्त से घर-घर फाइलेरिया की दवा खिलाने का अभियान आजसे शुरू होने जा रहा है ।
सीडीओ ने सभी विभागों से सहयोग मांगा है, 37 लाख से अधिक आबादी को दवा पिलाई जाएगी इसके लिए 2980 टीमें पूरे जनपद में बनाई गई ।
इसके तहत 5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को आईवरमेक्टिन दवा सहित 2 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को डी. ई.सी. और अल्बंडाज़ोल की निर्धारित खुराक स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर, अपने सामने मुफ्त खिलाई जाएगी एवं अभी किसी भी स्थिति में, दवा का वितरण नहीं किया जायेगा ।
ब्यूरो रिपोर्ट -कमर आलम
9454448588
9455858280