महिला हार्पर क्लब ओल्ड की ओर से सावन के पावन महीने में सावन तीज का कार्यक्रम उत्सव गार्डन से रखा गया जिसमें महिलाओं ने रंग बिरंगे परिधान 16 सिंगर कर एवं आभूषण ग्रहण करके कार्यक्रम में चार चांद लगाए हर कोई अपने आप में बेमिसाल नजर आ रहा था कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई दीप प्रज्वलन के पश्चात ही इ ईश आरती “इतनी शक्ति हमें देना दाता” क्लब की महिलाओं द्वारा ही गई उसके पश्चात क्लब की उपाध्यक्ष आशा सिंह जी ने क्लब के कार्य करने पर आख्या प्रस्तुत की अर्चना मेहरा नीतू गुप्ता ज्योति ओमर प्रियंका भारद्वाज आदि महिलाओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
बंधनवार ,पूजा की थाली, पैरों में आलता का भी कंपटीशन रखा गया जिसमें महिलाओं ने आगे बढ़कर भागीदारी की। क्लब की सचिव संतोष गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया तथा आने वाले कार्यक्रमों की योजना भी गठित की सभी को सुंदर उपहार भी दिए गए कार्यक्रम का शानदार संचालन निशा गुप्ता एवं नूपुर चौहान ने किया कार्यक्रम में नूतन गुप्ता नेहा अग्रवाल गीता सेठ सुनीता पटेल नीतू गुप्ता आदि बहुत सी महिलाएं एकत्रित रही।
सावन लकी क्वीन में पूजा साहू प्रथम नीतू गुप्ता द्वितीय और पल्लवी तृतीय रही।बंधनवार प्रतियोगिता में पल्लवी प्रथम प्राची अग्रवाल द्वितीय तथा तृतीय नीतू गुप्ता रही।
इस अवसर पर सुनीता पटेल ज्योति शशि संगीता डॉ मोनिका सक्सेना शबाना रफीक विनोद जैन मौसम जड़ि़या नम्रता गुप्ता पलक प्रशंसा नीर वंदना सुधा गुप्ता अंजू दमेले दीप्ति अर्पिता ज्योति आदि उपस्थित रहे