उरई/जालौन: उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद जालौन के तत्वाधान में माध्यमिक शिक्षकों की एक विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी,
जो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्रारम्भ होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर जमकर नारेबाजी की गई जिसके बाद मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान भारी रूप से पुलिकर्मी मौजूद रहे ।
इस रैली का नेतृत्व प्रादेशीय मंत्री डॉ० राकेश निरंजन और संगठन के जिला अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह गुर्जर तया प्रावमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विद्या सागर मिश्रा ने किया।
इस रैली का उद्देश्य पुरानी पेंशन बहाली, माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति निःशुल्क चिकित्सा सुविधा 2014 के बाद बन्द सामूहिक बीमा को पुनः प्रारम्भ कराना चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 121821 की व्यवस्थाओं को ययावत रूप से माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 में समाहित किया जाये और प्रमुख मांगे हैं इस प्रकार है
एन.पी.एस. अर्थात नई पेंशन बन्द कर पुरानी पेंशन बहाल करें।
दिनांक 00 नवम्बर 2023 के शासनादेश द्वारा दर्थ शिक्षकों की सेवाये समाप्त कर दी गयी हैं, ऐसे सभी तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करते हुए उनकी सेवा बहाल की जाय।
चयन बोर्ड अविनियम की धारा 12, 18 व 21 की व्यवस्थाओं को यथावत् अधिनियमित रूप में माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 में समाहित किया जाय साथ ही विद्यालय व छात्र हित में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 विधेयक की धारा 11 (6) का विलुप्त किया जाय ।
वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान के सिद्धान्त पर वेतन एवं सेवा शर्ते लागू की जाय।
राजकीय शिक्षकों की भाँति सहायिक माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको ए शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी निःशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य की जाय।
सातवीं वेतन आयोग दिनांक 01 जनवरी, 2016 से प्रभावी हुआ था। आठवां वेतन आयोग 01 जनवरी 2026 से देय होता है। अतः वीं बेलन आयोग का गठन शिक्ष जाय। जैसी कई मांगे रखी गई
इस रैली में मुख्य से डॉ० धर्मेन्द्र मिश्रा सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी, अजीत सक्सेना, सदस्य
प्रदेश कार्यकारिणी, मिथलेश कुमार त्रिवेदी संयोजक, ठाकुर दास निरंजन कोषाध्यक्ष, रामहेत सिंह जिला मंत्री, प्रताप सिंह राजावत पूर्व अध्यक्ष, नरेन्द्र कुमार निरंजन, अरविन्द शुक्ला, नरेश निरंजन जिला मंत्री, निरपेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष, वृजेन्द्र प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष, लाल जी पाठक ब्लाक अध्यक्ष राजेश शुक्ला ब्लाक मंत्री, महेन्द्र वर्मा, युद्धवीर सिंह जिला उपाध्यक्ष, अनुराग मिश्रा, मनीष समाधिया, वृजेन्द्र दूरवार, निर्दोष द्विवेदी, धर्मेन्द्र बबेले जिला प्रवक्ता, अमित सिंह, पनवीर सिंह सेंगर आदि शिक्षक मौजूद रहे