आज कसबा खैराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विकास मंत्री राकेश राठौड़ उर्फ गुरु ने राष्ट्रीय फाइलेरिया उनलुमन का उद्घाटन किया ।
मंत्री ने मीडिया से बात कर के यह बताया कि यह सरकार का एक लक्ष्य है 2 साल तक के यह लक्ष्य चलेगा और मलेरिया को मुक्त कर दिया जाएगा ।
वहीं पर सीतापुर सीएमओ ने मीडिया से बात करके बताया कि सीतापुर जिले में 17 ब्लॉक में इस प्रोग्राम को चलाया जाएगा इसमें तीन टैबलेट 2 साल के बच्चे के ऊपर को टैबलेट दी जाएगी ।
उन्होंने यह भी बताया कि आशाएं घर-घर जाएगी उसी के साथ राकेश राठौर गुरु ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई को लेकर काफी तारीफ भी की ।
इस मौके पर सीतापुर सीएमओ हरपाल सिंह खैराबाद अधीक्षक रामाशंकर यादव सेवा प्रीत सिंह गिल डॉक्टर दीपेंद्र डी एस ओ यूनिसेफ एम एस खान डॉ विपिन डॉक्टर पंकज खैराबाद कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार के साथ-साथ काफी पुलिस बल मौके परमौजूद रहा