कानपुर महानगर के थाना किदवई क्षेत्र में नव विवाहिता ने अपने पति और देवर पर मारपीट का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है वही पुलिस ने पीड़ित महिला का प्रार्थना पत्र लेकर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जानकारी के मुताबिक गुड़िया वर्मा ने बताया कि उसका मायका बढ़ाईगढ़ तहसील नरवल में है।और उसकी शादी थाना किदवई नगर क्षेत्र निवासी राहुल वर्मा उर्फ शेरु के साथ बड़ी धूमधाम से हुई थी ।
पीड़ित गुड़िया का कहना है कि उसके मां-बाप ने अपनी सीयत हेसीयत से अधिक उसकी शादी में पैसा खर्च कर बड़ी धूमधाम विवाह किया था और दहेज दिया था वही 11 मार्च 2024 को शादी संपन्न होने के बाद उसका पति राहुल वर्मा काम के सिलसिले से मुंबई चला गया इधर घर पर गुड़िया को अकेले पाकर उसका देवर गांधी उसके साथ बुरी नीयत दुष्कर्म करने प्रयास किया जब गुड़िया ने विरोध किया तो देवर ने उसके साथ मारपीट की ।
पीड़ित महिला ने देवर की शिकायत पुलिस से की तो उसके ससुराल वाले उसे मारपीट का घर से भगा दिया इधर जब उसका पति काम से वापस अपने घर आया तो पत्नी गुड़िया अपने ससुराल गई जिस पर उसके पति राहुल वर्मा ने गुड़िया के साथ मारपीट कर घर से भगा दिया ।
गुड़िया घायल अवस्था में थाना किदवई नगर पहुंचकर पति राहुल और ससुराल वाले दिनों के खिलाफ लिखित में थाना किदवई नगर पुलिस को शिकायत की है पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है वहीं नव विवाहित गुड़िया देवी का कहना है कि अभी कुछ दिन पूर्व उसकी शादी राहुल वर्मा के साथ हुई थी और शादी के बाद उसके ससुराल उसको प्रताड़ित कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट -कमर आलम
9454448588
9455858280