बहराइच चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम जरवल पुलिस
नाकाम जरवल पुलिस को एसओजी का सहारा
8 महीना पहले व 9 दिन पहले जरवल में चोरी का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस
एसओजी व सर्विलांस टीम ने मामले का किया खुलासा
8 जनवरी को जरवल के डिकैलिया में अभूषरण व नगदी की हुई थी चोरी
30 जून को जरवल के करामुल्लाहापुर में हुई थी चोरी
दोनो चोरियों का खुलासे करने में पुलिस रही नाकाम, SOG ने किया खुलासा
तीन अलग अलग चोरी करने वाले गैंग का खुलासा
2 दिन पहले इसी गैंग ने देहात कोतवाली छेत्र में की थी चोरी
चोर को देख महिला द्वारा चीखने पर ग्रामीणों ने एक चोर को था पकड़ा
चोर के दो अन्य साथी मौके से हुए थे फरार
ग्रामीणों द्वारा बाराबंकी निवासी चोर को पीट पीटकर उतारा गया था मौत के घाट
चोरी का माल खरीदने वाला बीजेपी नेता पुत्र रजनीश कुमार भी गिरफ्तार
जरवल के बैराकाजी का रहने वाला है बीजेपी नेता पुत्र रजनीश कुमार
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच 9415072591