फर्रुखाबाद जय जवान जय किसान लोक शक्ति संग ठन फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष कमलेश राजपूत ने कलेक्ट पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार को सौंपा जिला अधिकारी को न देखकर किसान भड़क उठे और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए अधिकारियों के समझाने पर किसानों ने धरना स्थगित कर अपनी मांगे रखी
जिसमें कायमगंज कृषि उत्पादन मंडी समिति म से व्यापारियों का टीन से कब्जा हटाने जिले की विवादित जमीन से कब्जा हटाने व् जिले की कई समस्या को लेकर जिला अधिकारी फर्रुखा बाद को ज्ञापन सौपा ।
इस मौक़े पर जिले के जिला संरक्षक चंद्र सिंह जाट दद्दा जिला प्रवक्ता डा अजय शाक्य जिला प्रभारी रामप्रताप गुड्डू भाई अल्प संख्यक जिला अध्यक्ष शाह बारिश खान तहसील अध्यक्ष कायम गंज भीमेन्द्र सिंह ब्लॉक नवाब गंज अध्यक्ष बुद्ध सिंह मोहम्मदाबाद ब्लॉक अध्यक्ष अरून कुमार बाथम ब्लॉक कायम गंज अध्यक्ष अवनीश कुमार शमशाबाद ब्लॉक अध्यक्ष सत्य पाल सिंह अवनीश यादव जिला उपाध्यक्ष मेजर साहब जिला मंत्री अन्वेष यादव महिला जिला अध्यक्ष रश्मि गौतम सिखा राजपूत हेमा देवी सहित लोग मौजूद रहे
समीउल्लाह खान ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश