जालौन में स्कूली बच्चों को ले जा रही तेज रफ्तार वैन खाई में पलटी,एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे हुए घायल।
मामला
कदौरा थाना क्षेत्र के बड़ागांव के पास का है जहाँ स्कूली बच्चों से भरी तेज रफ़्तार वैन खाई मे जा पलटी।
वैन मे सवार 26 बच्चों में सात बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मौके पर पहुची कदौरा पुलिस ने बच्चों को इलाज के लिए उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज रिफर कराया।
कदौरा में मानकविहीन संचालित हो रहे डेफफोडिल किड्स एकेडमी के बच्चे वैन में सवार थे।
परिवहन विभाग की लापरवाही से बिना फिटनेस के सड़को पर स्कूली वाहन दौड़ रहे है।