शीबा हत्याकांड पर कड़ी कार्रवाई का परिजनों को दिलाया भरोसा
बहराइच पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे आज जनपद पहुंचे जहां लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से रूबरू हुए।
उन्होंने जिले के चर्चित शीबा हत्याकांड पर भाजपा सरकार पर जमकर निशान साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार समदर्शी नहीं है, सद्भाव वाली सरकार नहीं है। यह सरकार अल्पसंख्यक, पिछड़ा और पीडीए उनसे बहुत खुश नहीं है। हार से वह काफी बौखलाए हैं।
इसलिए उनकी परेशानी में सहायक नहीं बनते हैं दूसरे उनका हर तरीके से परेशान करने की कोशिश करते हैं। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहां की पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी को घर से उठा ले गए उसके बाद दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि परिजनों ने जब तहरीर दी, तो पुलिस ने उनसे लिखवाकर अलग तारीफ ले ली।
उन्होंने कहा कि आजकल यह पुलिस की प्रवृत्ति बन गई है कि गंभीर धाराएं ना आने पाए और अपराधियों को बचाया जा सके इसलिए पुलिस अपने तरीके से बोल बोल कर सीधे-साधे लोगों से लिखवा कर लेते हैं।
उन्होंने कहा कि बड़े आंदोलन के बाद शीबा हत्याकांड की गुमशुदगी लिखी गई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह शासन स्तर पर बात कर कार्रवाई कराएंगे।
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच. 9415072591