मुरादाबाद : बांग्लादेश में हालात खराब होने के बाद कई दिन तक कालेज में बंद रहकर मुरादाबाद वापस आई MBBS की छात्रा आंचल सैनी ने बताया कि प्रोटेस्ट के बाद एक दम हालात खराब हो गए, स्कूल कालेज बंद हो गए, एग्जाम भी पोस्टफॉन हो गए, कॉलेज से बाहर ना जाने के हमारे लिए सख्त आदेश दे दिए गए। फोन नेटवर्क बंद था ऐसे में किसी से कोई बातचीत नहीं हो पा रही थी।
हमसे कहा जा रहा था सब ठीक हो जायेगा लेकिन कुछ ठीक नहीं हो रहा था बाहर की स्थिति और खराब हो रही थी। किसी तरह गवर्नमेंट से अप्रोच की गई की हमें इंडिया भेज दिया जाए। तब 22 जुलाई को हमें बताया गया की आप इंडिया वापस जा सकते हैं। इंडियन एंबेसी की मदद से हम लोग पहले बस से कोलकाता और फिर ट्रेन से दिल्ली, मुरादाबाद आ पाए। इंडियन गवर्नमेंट का बहुत बहुत धन्यवाद।
आंचल सैनी बांग्लादेश के गाजी मेडिकल कॉलेज में MBBS सेकेंड ईयर की छात्रा है। हिंसा की वीडियो देखकर डरे आंचल के माता पिता अब खुश हैं भारत सरकार की मदद से उनकी बेटी सकुशल घर वापस आ गई। मोदी सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद, हमारे बच्चों को बाहर निकाला।