श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र महोदय द्वारा जनपद महोबा भ्रमण एवं प्रस्तावित वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय का किया गया वार्षिक निरीक्षण,
जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था के मद्देनजर की गई अपराध समीक्षा गोष्ठी, जनप्रतिनिधियों से की गई भेंटवार्ता, पुलिस पेंशनर्स बोर्ड की मीटिंग में जानी समस्याएं। सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
दिनांक 07.08.2024 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय श्री अजय कुमार सिंह द्वारा जनपद महोबा के अपने भ्रमण एवं प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत जनपद महोबा आगमन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट कर जनपद महोबा आगमन पर स्वागत किया गया। महोदय को सुसज्जित गार्द द्वारा सलामी दी गयी। तदोपरान्त महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के साथ पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक किया गया व पुलिस लाइन महोबा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शस्त्रागार, जीपी स्टोर, परिवहन शाखा, साइबर थाना, सुविधा स्टोर, भोजनालय, पुलिस बैरिक इत्यादि का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखते हुए अभिलेखों का अवलोकन किया गया, जिसमें महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई को उच्चकोटि का बनाये रखते हुए सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गए।
पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी- पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी की गई इस दौरान सभी से वार्ता करते हुये उनकी समस्याओं को सुना गया व उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया।
अपराध समीक्षा गोष्ठी- पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में जनपदीय पुलिस के समस्त GO’s, SHO/SO’s के साथ जनपद में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, प्रचलित अभियान, निरोधात्मक कार्यवाही, आगामी त्यौहारों, ऐतिहासिक कजली मेला महोत्सव इत्यादि के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा का गयी एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पत्रकार बन्धुओं के साथ गोष्ठी- डीआईजी महोदय द्वारा जनपद महोबा के सम्मानित पत्रकार बन्धुओं से प्रेसवार्ता की गयी जिसमें महोदय द्वारा जनपद के पत्रकार बंधुओं के साथ परिचयात्मक गोष्ठी में सभी से परिचय प्राप्त करते हुए अपनी प्राथमिकताओं से सभी को अवगत कराया एवं पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाये जाने व अपराध नियंत्रण हेतु सभी से सुझाव मांगे।
जनप्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श गोष्ठी- जनपद महोबा के सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व क्षेत्रीय समस्याओं के सम्बन्ध में विचार विमर्श गोष्ठी का आयोजन कर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।
पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण- पुलिस कार्यालय में वार्षिक निरीक्षण के दौरान विभिन्न शाखाओं यथा- वाचक कार्यालय, प्रधान लिपिक शाखा, पत्रव्यवहार शाखा, एलआईयू शाखा, सीसीटीएनएस कक्ष, आईजीआरएस कक्ष इत्यादि समस्त शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण कर अभिलेखों का उचित रखरखाव व साफ-सफाई की समीक्षा की गयी तथा उनको समय से अद्यावधिक करने हेतु सम्बन्धित शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम, क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे, क्षेत्राधिकारी चरखारी श्री रविकान्त गौड, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ श्रीमती हर्षिता गंगवार सहित समस्त थाना प्रभारी, समस्त शाखा प्रभारी व सम्बन्धित अधि./कर्म. मौजूद रहे।