फर्रूखाबाद जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह द्वारा कायमगंज तहसील के बाढ़ प्रभावित समेचीपुर चितार व बेहटा बल्लू गाँवो का दौरा कर बाढ़ प्रभावित गांवो के लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनके समाधान के लिये संवंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया,जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से पूछा गया कि गांवों में मेडिकल टीमे आ रही है या नही,
ग्रामीणों ने बताया कि मेडिकल टीमो द्वारा गाँवो में भ्रमण किया जा रहा है व दवाई उपलब्ध कराई जा रही है पशुओं के टीकाकरण के बारे मे जानकारी की गई,
जिन पशुपालको पर पशुओं को खिलाने के लिये भूसा नही है उनकी सूची बनाकर भूसा उपलब्ध कराने के निर्देश सी0वी0ओ0 को दिये गये,किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत उपजिलाधिकारी से संपर्क करने के लिये कहा गया। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर बाढ़ पीड़तों को राहत सामिग्री का वितरण किया गया
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अबिनेंद्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी कायमगंज व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
समीउल्लाह खान ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश