फर्रुखाबाद थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम भड़ौसा निवासी डॉक्टर आजाद मियां पैदल हज के सफर पर जा रहे हैं 300 दिनों तक पैदल चलकर हज यात्रा में लगभग 8736 किलोमीटर की दूरी का सफर तय करेंगे चार देशों से होकर गुजरने वाली यह हज यात्रा पाकिस्तान, ईरान ,इराक ,और कुवैत से होते हुए सऊदी अरब के मदीना शहर पहुंचेंगे इस यात्रा में कुल समय लगभग 10 महीने से ऊपर लगेगा
आज ग्राम पंचायत जरारी की जामा मस्जिद में जोहर की नमाज के बाद लाव लश्कर के साथ जहानगंज होते हुए पड़ोसी जनपद कन्नौज के कस्बा छिबरामऊ के मैन मार्ग से रवाना हुए आसपास के इलाके से हजारों की तादाद में लोगों ने मुबारकबाद के साथ विदाई दी फूल मालाएं पहनाकर डाक्टर आजाद मियां इस्तकबाल किया
फर्रुखाबाद जनपद से यह पहला शख्स होगा जो कि भारत से सऊदी अरब पैदल यात्रा कर हज पर जा रहा है
वैसे तो भारत से लाखों लोग हर साल हज पर जाते हैं वह सारे हवाई यात्रा पर जाते है पूरी यात्रा का अगर एवरेज निकला जाए तो डाक्टर आजाद मियां को रोज 30 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी अल्लाह से दुआ है आजाद मियां के इस पैदल यात्रा के हज को कुबूल फरमाएं आमीन सुम्मा आमीन
समीउल्लाह खान ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 6306114599