अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में श्रावण मास व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद महोबा में अवैध शस्त्र के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन से सम्बन्धित अपराध की रोकथाम एवं ऐसी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग/गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में दिनांक 04.08.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम् व क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर महोबा श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा चौकी प्रभारी भटीपुरा उ0नि0 सुजीत कुमार जायसवाल के नेतृत्व में गठित की गयी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए 03 नफर अभियुक्तगण 1.सुरजीत सिंह पुत्र उदय पाल सिंह उम्र करीब 23 वर्ष 2.सत्यभान यादव उर्फ सत्या पुत्र मुन्ना यादव उम्र करीब 22 वर्ष 3.पंकज साहू पुत्र मनोज राठौर उम्र करीब 19 वर्ष को हिरासत में लिया जिनके कब्जे से क्रमशः 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं अभियुक्तवार 01-01 अदद एन्ड्रायड मोबाइल बरामद करते हुए बड़ी चन्द्रिका मन्दिर से छोटी चन्द्रिका मन्दिर के रास्ते के बीच बनी पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर महोबा में क्रमशः मु0अ0सं0 380/24, मु0अ0सं0 381/24 व मु0अ0सं0 382/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया । अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल टीवीएस राइडर चेचिस नंबर MD625AF95R2D30204 बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई जिसके प्रपत्र न होने पर सीज की कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
- सुरजीत सिंह पुत्र उदय पाल सिंह उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम डहर्रा थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा
- सत्यभान यादव उर्फ सत्या पुत्र मुन्ना यादव उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम थाना थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा
- पंकज साहू पुत्र मनोज राठौर उम्र करीब 19 वर्ष निवासी निवासी ग्राम रिवई थाना चरखारी जनपद महोबा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- - उ0नि0 सुजीत कुमार जायसवाल चौकी प्रभारी भटीपुरा
- उ0नि0 देवेन्द्र कुमार ओझा चौकी प्रभारी सुभाष
- उ0नि0यूटी संदीप विमल 4. उ0नि0यूटी अभिनव सिंह
- का0 करमवीर, 6. का0 अभिषेक पटेरिया